
00 बलरामपुर में बांध टूटने से बहे 5 में से 3 लोगों के शव मिले
TTN Desk
कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर बढ़कर 358.10 मीटर तक पहुंच गया है। बढ़ते जलभराव को देखते हुए बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे हसदेव नदी में 49,904 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। एहतियाती तौर पर बांध के आसपास के 32 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।इधर शहर के बीच स्थित दर्री बांध के भी 2 गेट खोले गए है,पानी बढ़ने पर और गेट खोलने की भी तैयारी है।
0 उत्तर छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट
इस बीच, मौसम विभाग ने आज कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर में भी सुबह से मौसम में नमी और बादल छाए हुए हैं, और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी।
0 बलरामपुर में बांध टूटने से 5 की मौत
वहीं, बलरामपुर में बांध टूटने की एक घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बारिश से लबालब भरा बांध मंगलवार की रात बह गया था, जिसकी चपेट में आकर निचले इलाके के 4 घर बह गए थे। पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।


