गुजरात : ₹20 करोड़ के हीरे चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

00 चोरों ने तिजोरी काटी, सीसीटीवी और डीवीआर भी ले गए

सूरत: हीरा नगरी सूरत में एक सनसनीखेज चोरी ने उद्योग जगत को हिलाकर रख दिया है। कपोदरा इलाके में स्थित डी.के. एंड संस डायमंड कंपनी से चोरों ने ₹20 करोड़ से अधिक मूल्य के कच्चे हीरे और नकदी चुरा ली। यह घटना तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान हुई, जिसने दुनिया के प्रमुख हीरा व्यापार केंद्रों में से एक सूरत में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।

0 सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले

पुलिस के अनुसार, चोरों ने कपूरवाड़ी में कंपनी के चौथी मंजिल पर स्थित कार्यालय में घुसपैठ की। उन्होंने विशेष कटर का उपयोग कर तिजोरी को काटा और कीमती हीरे व नकदी लेकर फरार हो गए। सबूत मिटाने के लिए चोरों ने कार्यालय के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर सिस्टम भी साथ ले गए।

0 संगठित गिरोह का हाथ होने की आशंका

इस सुनियोजित चोरी ने सूरत के हीरा उद्योग में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा, और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आशंका जता रही है कि इस वारदात के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है।