00 बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां और हो गए फरार
TTN Desk
बिग बॉस विजेता, प्रसिद्ध यूट्यूबर और अभिनेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार, 17 अगस्त 2025 की सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस घटना के समय एल्विश घर पर नहीं थे।
0 खबर मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस
एल्विश यादव यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के लिए मशहूर हैं। फायरिंग की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और तुरंत जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने उस समय घर में मौजूद परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के बारे में भी पूछताछ की। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
0 हमला किसने करवाया?
इस हमले की जिम्मेदारी ‘भाऊ गैंग’ के गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है, वो हमने नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने चलवाई है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ एल्विश को अपना परिचय देने के लिए था। गैंगस्टर ने आरोप लगाया कि एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन करके कई लोगों के घरों को बर्बाद किया है।
0 कौन हैं नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया?
जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया पर पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गैंग अब दिल्ली-एनसीआर में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इन दोनों पर बिजनेसमैन समेत कई लोगों से रंगदारी मांगने का भी आरोप है।
0 फाजिलपुरिया पर भी हुआ था हमला
एल्विश के दोस्त और हरियाणवी-बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी 14 जुलाई 2025 को गुरुग्राम के SPR रोड पर हमला हुआ था। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस घटना से इनकार कर दिया था। इन दोनों बड़ी घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
0 एल्विश से जुड़े विवाद
एल्विश यादव अपने यूट्यूब व्लॉग्स और रोस्ट वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन वह कई विवादों से भी घिरे रहे हैं। उन पर रेव पार्टी और सांप के जहर मामले में शामिल होने, चुम दरांग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, राजस्थान पुलिस पर गलत दावा करने, और मारपीट और धमकी देने के आरोप भी लगे हैं।
0 पुलिस पर उठे सवाल
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से गुरुग्राम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। एल्विश यादव के घर पर हुआ यह हमला उनके फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।