कश्मीर : बादल फटने से बड़ी तबाही,अब तक 10 लोगों की मौत,अनेक लापता

TTN Desk

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती इलाके में 14 अगस्त 2025 को बादल फटने से भारी तबाही मची। इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 10 लोगों की मौत की आशंका है, और कुछ रिपोर्ट्स में 12 से 15 तक मौतों का उल्लेख है। यह घटना मचैल माता यात्रा मार्ग पर हुई, जहां लंगर चल रहा था, और अचानक आई बाढ़ ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। कई लोग घायल हुए हैं, और दर्जनों लापता बताए जा रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है, जिसमें सिविल प्रशासन, पुलिस, सेना, NDRF, और SDRF की टीमें शामिल हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने स्थिति पर नजर रखी है और प्रभावितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। दो पुल क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है, जिससे बचाव कार्यों में चुनौतियां आ रही हैं।