देखें तस्वीरें…छत्तीसगढ़ : मेले के झूले का सेफ्टी बोल्ट खुला,30 फीट ऊपर हवा में लटकी महिला

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में मीना बाजार मेले के दौरान शनिवार रात एक आकाश झूले का सेफ्टी बोल्ट खुलने से एक महिला हवा में करीब 30 फीट लटक गई। यह घटना जय स्तंभ चौक के पास हुई। झूला चलते समय अचानक सेफ्टी बोल्ट खुल गया और बैलेंस बिगड़ने से महिला बाहर की ओर लटक गई, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।यह घटना यश एम्यूजमेंट पार्क के नाम से लगे मेले में हुई।
सौभाग्य से, मौके पर मौजूद कर्मचारियों और एक युवक की सूझबूझ से महिला को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा गया, यह तो अच्छा हुआ कि महिला के हाथ में झूले की रॉड आ गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मेले में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करती है।जिला प्रशासन ने सारे सुरक्षा मानकों की जांचकर्ण की बात कही है।