00 छत्तीसगढ़ के कोरबा में आगामी 12 जुलाई से 18 जुलाई के मध्य आयोजित होने वाली प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा अब नगर के मध्य स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम परिसर के मैदान में होगा।
TTN
सुविख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा आयोजन के स्थल में निरंतर हो रही बारिश के कारण परिवर्तन किया गया है।
इस संबंध में कथा आयोजन करने वाली समिति श्री महाकाल भक्त मण्डल के सचिव राजेंद्र तारक ने जानकारी दी है कि अब यह आयोजन कोरबा के इंदिरा स्टेडियम में होगा।पूर्व में कथा के लिए सर्वमंगला मंदिर से कनकी नहर रोड पर स्थित ग्राम खैरभावना का चयन किया गया था ,जहां पंडाल निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया था।इस बीच पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण उक्त स्थल की जगह पूरी तरह से दलदली सी हो गई ऐसे में विवश हो कर स्थल परिवर्तित करना पड़ा।कथा स्थल खैर भावना कनबेरी मैदान तक वाहनों को आने जाने में भारी परेशानी की वजह से आनन फानन मे प्रकृति के आगे नतमस्तक हो कर स्थान परिवर्तन का निर्णय लेना पड़ा।
0 तारीख और कथा समय में बदलाव नहीं
आयोजन के लिए पूर्व में तय तिथि 12 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 सावन के पवित्र महीने मे ही होगा। पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से अंचल को पवन करेंगे। कथा प्रतिदिन पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही दोपहर 1:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगी सभी कथा प्रेमी शिव भक्तों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करेंगे l उन्होंने सभी धर्मप्रेमी,सनातन अनुरागी नगरवासियों, श्रद्धालुओं,सामाजिक एवं सेवाभावी संगठनों से अनुरोध किया है कि आयोजन के लिए अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।