देखिए वीडीओ व तस्वीरें…कोरबा : VIP रोड पर भयावह हादसा,नशे में धुत कार ड्राइवर ने 3 बाइक और साइकिल सवार को रौंदा

कोरबा, 4 जुलाई 2025: गुरुवार रात कोरबा के VIP रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने तीन मोटरसाइकिल सवारों और एक साइकिल सवार को कुचल दिया। इस “हिट एंड रन” मामले में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक मासूम बच्ची की तलाश जारी है, जिसके नाली में गिरी होने की आशंका है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई की, जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से छुड़ाया।

0 रात 10 बजे का तांडव: अनियंत्रित कार ने कई जिंदगियां खतरे में डालीं

यह भयावह हादसा रात करीब 10 बजे आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर आने वाले VIP मार्ग पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्विफ्ट कार (क्रमांक CG 12 BE 2806) का चालक, राहुल यादव, नशे की हालत में और फ्रैक्चर के कारण प्लास्टर लगे हाथ के साथ गाड़ी चला रहा था। उसने पहले पथर्रीपारा इंदिरा चौक के पास एक बाइक और एक TVS चैम्प को टक्कर मारी। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह कार भगाकर निकल गया।

0 आतंक का सफर: खंभे उखाड़ते हुए रौंदता चला गया

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने अनियंत्रित होकर पार्षद मुकेश राठौर के घर के पास एक साइकिल सवार को भी रौंद दिया। इसके बाद, सरस्वती शिशु मंदिर से आगे CSEB डिपो के निकट विपरीत दिशा में जाकर एक अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और करीब 100 से 150 मीटर तक मोटरसाइकिल को घसीटता ले गया। बताया जा रहा है कि पथर्रीपारा में हुए हादसे के दौरान एक बच्ची भी कार में फंस गई थी, जिसकी कोई खबर नहीं है। कार अंततः साहू समोसा वाले के ठेले के पास लगे पार्षद के नाम वाले खंभे को उखाड़ते हुए रुकी। कार का एयरबैग खुलने से चालक बच गया, लेकिन उसने कई लोगों की जान खतरे में डाल दी।हादसे की भयावहता के निशान सड़क पर जगह जगह नजर आ रहे थे।

0 घायलों में मासूम बच्ची भी शामिल

हादसे की भयावहता के कारण पथर्रीपारा से लेकर बुधवारी बस्ती तक अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि एक बाइक पर 6 साल की एक बच्ची भी सवार थी, जो कार में फंसने के बाद से लापता है। उसकी स्थिति को ले कर लोग सशंकित है।TVS चैम्प सवार की पहचान निहारिका क्षेत्र में रजाई-गद्दा बेचने वाले के रूप में हुई है, जबकि यामाहा चालक के दोनों पैर कुचल गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुल 4 से 5 लोग और एक मासूम बच्ची इस हादसे में प्रभावित हुए हैं।

0आक्रोशित भीड़ ने चालक को पीटा, पुलिस को भी झेलना पड़ा गुस्सा

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक राहुल यादव (निवासी ढोढ़ीपारा, CSEB कर्मचारी) की जमकर खबर ली। सूचना मिलने पर सिविल लाइन और CSEB पुलिस सहायता केंद्र से स्टाफ मौके पर पहुंचा। सड़क पर भारी भीड़ जमा थी, जो चालक को छोड़ने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने किसी तरह राहुल यादव को भीड़ से निकालकर अपनी गाड़ी में बिठाया, लेकिन लोगों ने पुलिस वाहन का भी पीछा किया। जब सड़क जाम होने के कारण थोड़ी देर के लिए पुलिस वाहन रुका, तो भीड़ ने आरोपी को फिर से गाड़ी से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर सिविल लाइन थाना ले गई। फिलहाल, घायल हुए लोगों के नाम और पते के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।