TTN Desk
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और उनके एक रिश्तेदार की बेटी के अपहरण की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही, फिरौती और धमकी के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है।
0 क्या था मामला ?
घटना बुधवार, 25 जून 2025 को तब सामने आई जब पूर्व विधायक शैलेष पांडेय की पत्नी ऋतु पांडेय के मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को “बच्चू झा” या “बबूवा पांडेय” बताया और सीधे तौर पर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम न देने पर उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो पूर्व विधायक के एक करीबी रिश्तेदार (जो सहकारिता विभाग में उप पंजीयक हैं) की दिल्ली में पढ़ाई कर रही बेटी को अगवा कर लिया जाएगा।
0 पूर्व विधायक से भी की बात
कॉल करने वाले ने पूर्व विधायक से भी बात की और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा गाली-गलौज भी की। इस गंभीर धमकी के बाद, शैलेष पांडेय ने बिना देर किए बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे स्वयं सकरी थाना पहुंचे और थानेदार प्रदीप आर्या को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने शैलेष पांडेय की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 296 (सार्वजनिक उपद्रव) और 351 (हमला) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। सकरी पुलिस और एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) की एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने कॉल डिटेल्स और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। जांच के दौरान यह पता चला कि धमकी देने वाला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो सकता है।
बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रयागराज पुलिस और रेलवे पुलिस (GRP-RPF) से समन्वय स्थापित किया। सूचना के आधार पर, संयुक्त टीम ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की और आरोपी बच्चू झा उर्फ बबूवा पांडेय को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
0 आरोपी का खुलासा और मकसद
पुलिस पूछताछ में आरोपी बच्चू झा उर्फ बबूवा पांडेय ने कबूल किया कि उसने ही पूर्व विधायक शैलेष पांडेय से फिरौती की मांग की थी। आरोपी ने बताया कि उसने यह आपराधिक कृत्य किसी निजी रंजिश के चलते अंजाम दिया था। हालांकि, रंजिश का विस्तृत कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, और पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर इस हाई-प्रोफाइल मामले का खुलासा कर दिया, जिससे बिलासपुर में हड़कंप मचा हुआ था। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय और उनके परिवार ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त किया है। कांग्रेस के कई नेता भी इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले थे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।


