
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शैलेश पांडे को जान से मारने और उनकी पत्नी के मोबाइल पर किसी तीसरे व्यक्ति की बेटी के अपहरण की धमकी मिली है। धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने ₹20 लाख की फिरौती की मांग की है। यह घटना आज, 26 जून 2025 को सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शैलेश पांडे की पत्नी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने शैलेश पांडे से बात करने को कहा। जब शैलेश पांडे ने फोन लिया, तो कॉलर ने अश्लील गालियां देते हुए धमकी दी और कहा कि यदि सहकारिता की उप पंजीयक मंजू पांडे को ₹20 लाख नहीं दिए गए, तो उसकी बेटी को अगवा कर लिया जाएगा।
इस घटना से शैलेश पांडे और उनके परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल इस धमकी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह को दी। इसके बाद, शैलेश पांडे स्वयं सकरी थाना पहुंचे और थानेदार प्रदीप आर्या को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
पुलिस ने शैलेश पांडे की रिपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 296 और 351(2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कॉल करने वाले की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है। इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि धमकी किसी तीसरे व्यक्ति की बेटी को लेकर दी गई है।


