ब्रेकिंग न्यूज : गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक उमेश मकवाना का इस्तीफा

TTN Desk

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गुजरात की बोटाद विधानसभा के उसके विधायक उमेश मकवाना ने विधायक दल के सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने कहा कि विधायक पद से इस्तीफा का निर्णय वे अपने विधासभा क्षेत्र के लोगों से पूछ कर करेंगे और जो उनकी इच्छा होगी उस हिसाब से आगे निर्णय लेंगे।

मकवाना विगत एक लंबे अरसे से पार्टी कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रहे थे और वे किसी का फोन भी नहीं उठा रहे थे।हाल ही में हुए उपचुनाव में विसावदर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया जीत कर विधायक बने है।वे दिल्ली जा कर अरविंद केजरीवाल से भी मिले।पार्टी अभी उनकी जीत की खुशी ठीक से मना भी नहीं पाई थी कि ये बड़ा झटका लगा है।माना जारहा है कि मकवाना का विधायक और पार्टी से इस्तीफा अब महक वक्त की बात है।