कोरबा : पावन सावन माह में होगा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन,पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे व्यासपीठ पर

कोरबा।माँ सर्वमंगला की पावन धरा कोरबा अंचल में सावन के पवित्र माह में श्रीशिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन 12 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक होगा । यह आयोजन सर्वमंगला मंदिर से कनकी जाने वाले नहर मार्ग पर स्थित ग्राम खैरभावना के कनबेरी मैदान में किया जायेगा।विश्व विख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारवृंद से श्री शिव महापुराण की अमृत वर्षा होगी। इस संबंध में आयोजन समिति श्री महाकाल भक्त मण्डल के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ,सचिव राजेंद्र तारक के साथ समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी।

0 प्रतिदिन दोपहर एक से चार बजे होगा कथा का समय

इस भव्य आयोजन में पं. प्रदीप मिश्रा 11 जुलाई को कोरबा आयेंगे एवं 7 दिवसीय ज्ञान गंगा प्रवाहित कर सभी शिव भक्तों की मनोकामना पूर्ण करेंगे। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से सायं 04 बजे तक रहेगा।

0 यूं तय की गई आयोजन की तिथि

इस धार्मिक आयोजन के लिए प्रथम बैठक माँ सर्वमंगला मंदिर में रखी गई जिसमें शिव भक्त कथा प्रेमी बंधु एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा कर कथा के आयोजन की सहमति हुई। इसी दौरान कुल 14 भक्तों का समूह सीहोर गया और पं. प्रदीप मिश्रा से मिल कर उनके आशीर्वाद से कथा की तिथि निर्धारित की गई।

0 पंजीकृत है समिति

श्री शिव महापुराण कथा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु एक पंजीकृत समिति का गठन किया गया जिसका नाम सर्वसहमति से श्री महाकाल भक्त मण्डल कोरबा रखा गया एवं श्री महाकाल भक्त मण्डल कोरबा के आय-व्यय का लेखा-जोखा में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए बैंक में खाता खोला गया है।

0 सभी सनातनियों को एक मंच पर लाना उद्देश्य

श्री महाकाल भक्त मण्डल का, कोरबा में यह श्री शिव महापुराण कथा के इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी सनातनियो को एक मंच में लाना, प्रमुख उद्देश्य है।

0 विशाल पंडाल किया जाएगा तैयार

श्री महाकाल भक्त मण्डल कोरबा द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में विभिन्न जिले, विभिन्न प्रांतो से आने वाले शिव भक्तों के लिए 300 मी. 3 700 मी. तथा आवश्यकतानुसार पंडाल की व्यवस्था की जायेगी। शिव भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा जिसमें नि:शुल्क ईलाज एवं नि:शुल्क दवाईयों की व्यवस्था होगी।

0 कथा स्थल को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

सिहोर वाले महाराज पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में आने वाले सभी शिव भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कथा स्थल का चयन करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। श्री महाकाल भक्त मण्डल कोरबा के सदस्य और ग्रामीणों के सहयोग से माँ सर्वमंगला मंदिर से कनकीधाम रोड पर खैरभावना-कनबेरी के मैदान को चयन किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार क्षेत्र के एस.डी.एम. एवं थाना प्रभारी द्वारा स्थल का निरक्षण कर आयोजन के लिए उक्त स्थल की स्वीकृति प्रदान की गई।