छत्तीसगढ़: सूटकेस में युवक का शव मिलने से सनसनी, शव पर सीमेंट जमा दिया था

OO छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 23 जून 2025 को एक लोहे की पेटी में लाल सूटकेस के अंदर सीमेंट में लिपटा युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है।

TTN Desk

रायपुर।रविवार देर रात इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक सुनसान सड़क पर लोहे की बड़ी पेटी में लाल सूटकेस मिला। सूटकेस के अंदर सीमेंट डालकर युवक का शव पैक किया गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

O शव की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस को शव की पहचान और हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। सूटकेस में सीमेंट डालकर शव को छिपाने की कोशिश की गई, जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा रहा है।

O सीसीटीवी खंगाले जा रहे

रायपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाने शुरू किए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद और आरोपियों का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।रायपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराधी बेलगाम है और उन पर नियंत्रण में शासन नाकाम है।