“प्रिंस युग”की शुभ शुरुआत : कप्तान गिल का एशिया के बाहर पहला शतक,पंत की हॉफ सेंचुरी

OO इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल ने शतक लगा दिया है. यह बतौर कप्तान उनकी पहली टेस्ट पारी थी, जिसमें सेंचुरी लगाकर उन्होंने इतिहास रच डाला है. वो बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी हॉफ सेंचुरी के साथ दूसरे सबसे तेज 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिये।समाचार लिखे जाते समय पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बना कर मजबूत स्थिति प्राप्त कर ली है।गिल 127 और पंत 65 रन बना कर क्रीज पर है।

TTN Desk

शुभमन गिल जिन्हें उनके प्रशंसक “प्रिंस” भी कहते है ,से पहले विराट कोहली, सुनील गावस्कर और विजय हजारे यह कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. शुभमन गिल को रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में बतौर कप्तान पहला मैच खेल रहे हैं. इस मैच में उन्होंने 140 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.

O बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले भारतीय

बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विजय हजारे थे, जिन्होंने साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 164 रनों की पारी खेली थी. उनके बाद सुनील गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पहली टेस्ट पारी में 116 रनों की पारी खेली थी. वहीं विराट कोहली ने भी जब कप्तानी संभाली तो 2014 में अपनी पहली पारी में 115 रनों की पारी खेली थी. अब शुभमन गिल ने भी दिग्गजों की इस लिस्ट को जॉइन कर लिया है.

O ऋषभ पंत की बड़ी उपलब्धि

बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की पहले मुकाबले के पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की।
अपनी पारी का 52वां रन बनाते ही उनके टेस्ट करियर में 3,000 रन पूरे हो गए।वह इस प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।

O कैसी रही पंत की और साझेदारी?

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 221 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (101) के रूप में तीसरा झटका लगा था।

उसके बाद बल्लेबाजी पर आए पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

इस दौरान 52वां रन बनाते ही उनके 3,000 रन भी पूरे हो गए। वह अपनी पारी में अब तक 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ चुके है।

O गिलक्रिस्ट हैं सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले विकेटकीपर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 63 पारियों में यह कारनामा किया था। पंत ने 76वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करते हुए सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।