शोक संदेश:पत्रकार रवि पी सिंह को मातृ शोक ,अंत्येष्टि सोमवार को

00 श्रीमती एच.पी. सिंह जी का 94 वर्ष की आयु में निधन, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

TTN डेस्क

​कोरबा। स्थानीय अग्रसेन मार्ग, दुरपा रोड निवासी श्रीमती एच.पी. सिंह जी का रविवार की शाम 94 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया है। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। वे अपने पीछे पुत्र वरिष्ठ पत्रकार रवि पी.सिंह, राजेंद्र पी. सिंह और राजकमल राजेश सिंह समेत नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

0 ​सुबह विशेष प्रार्थना के बाद निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

पारिवारिक जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 10:30 बजे उनके निवास स्थान अग्रसेन मार्ग, दुरपा रोड, कोरबा से आराधना और विशेष प्रार्थना के बाद अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात सुबह 11:30 बजे मेनोनाइट चर्च के कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।