00 बिलासपुर जिले का सीपत थाना दिवाली से ठीक एक दिन पहले एक बड़े विवाद में घिर गया। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीर वाले पोस्टर को कथित तौर पर थाने के परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय में अस्थायी दरवाजे के रूप में इस्तेमाल करने से जुड़ा है।
TTN डेस्क
बिलासपुर ।जानकारी के अनुसार, ‘सुशासन पखवाड़ा’ के तहत लगाए गए इन पोस्टरों को सीपत थाने के शौचालय का दरवाजा टूटने के कारण अस्थायी
रूप से इस्तेमाल किया गया था। जैसे ही इस घटना की जानकारी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुँची, थाने में हड़कंप मच गया और यह मामला फौरन तूल पकड़ लिया।
0 भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन और घेराव
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जिनमें जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अभिलेष यादव, और भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर सहित अन्य शामिल थे, तुरंत थाने पहुँचे।
कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से इस लापरवाही पर जवाब माँगा। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर ।उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
0 थाना प्रभारी पर अवैध गतिविधियों के आरोप
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पर अवैध शराब बिक्री को संरक्षण देने और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने यहाँ तक आरोप लगाया कि थाना परिसर के अंदर ही बंद कमरों में बाहरी लोगों को बुलाकर शराबखोरी की जाती है।
0 डीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी निमितेश सिंह तत्काल मौके पर पहुँचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर को शौचालय में लगाने वाले जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
डीएसपी ने कार्यकर्ताओं को मामले की गहन जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पर मौजूद रहे।


