TTN डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ इंस्टाग्राम पर एक न्यूड पार्टी का विज्ञापन वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में शनिवार को शहर में ऐसे ही एक आयोजन की बात कही गई है। यह पोस्ट “सिनफुल राइटर1” (@sinful_writer1) नामक आईडी से शेयर की गई है, जिसमें पार्टी की जगह और संपर्क जानकारी भी दी गई है। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, इस मामले से जुड़े दो युवक आज अपनी सफाई देने रायपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। फिलहाल दोनों से क्राइम ब्रांच ऑफिस में गहन पूछताछ की जा रही है।
0 विज्ञापन में क्या है?
वायरल पोस्ट के मुताबिक, इस पार्टी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के जोड़ों, युवतियों और महिलाओं को शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है। पोस्ट में यह भी लिखा है कि इस आयोजन में युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने की अनुमति होगी। इस तरह के विज्ञापन के वायरल होने से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
0 शहर में पहले भी हो चुके हैं विवादित आयोजन
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर में इस तरह का कोई विवादित आयोजन चर्चा में आया है। इससे पहले, विधानसभा रोड पर एक क्लब में फेक वेडिंग पार्टी का आयोजन हुआ था। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया था, जिसके बाद पुलिस ने क्लब संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब, इस न्यूड पार्टी के विज्ञापन ने रायपुर की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह पुलिस-प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
0 इदरीस गांधी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने इस मामले पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने साफ कहा है कि इस तरह का आयोजन रायपुर में किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा।
गांधी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से शहर के कई होटल और क्लब युवाओं को लुभाने के लिए गलत तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस विज्ञापन के पीछे के आयोजकों और उनके सहयोगियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।