कोरबा : मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, बेटे ने बचाने की कोशिश की

TTN Desk

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनधवाभाठा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां खेत में काम कर रही 75 वर्षीय सिहारिन बाई पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। महिला को बचाने की कोशिश में उनका बेटा भी घायल हो गया।

0 खेत में काम करते समय हुई घटना

सिहारिन बाई अपने बेटे सुरेश यादव के साथ गांव के पास खेत में काम करने गई थीं। अचानक उनकी चीख सुनकर बेटा दौड़कर मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि मां मधुमक्खियों के झुंड से घिरी हुई हैं और खेत में गिरी पड़ी हैं।
सुरेश ने तुरंत अपनी मां को कंधे पर उठाया और दौड़ते हुए घर की ओर भागा। इस दौरान मधुमक्खियों ने उस पर भी हमला कर दिया। किसी तरह वे दोनों घर पहुंचे।

0 अस्पताल में हुई मौत

परिवार के सदस्यों ने एक निजी वाहन की मदद से मां-बेटे को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सिहारिन बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए उनके बेटे सुरेश का इलाज चल रहा है।