देखिए वीडीओ और तस्वीरें…कोरबा : उप

मुख्यमंत्री साव ने कोरबा को बताया “अपना घर”, 30 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

00 छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने आज कोरबा में लगभग 30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने अटल परिसर का भी लोकार्पण किया और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ,महापौर संजू देवी सिंह राजपूत,विधायक प्रेमचंद पटेल,जिला भाजपाध्यक्ष गोपाल मोदी,आयुक्त आशुतोष पाण्डेय,सभापति नूतन सिंह राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

TTN Desk

उपमुख्यमंत्री साव ने कोरबा वासियों से शहर को अपना घर मानकर स्वच्छ रखने की अपील की और कहा कि आने वाले समय में कोरबा को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है.अभी कोरबा ने एक ऊंची छलांग लगा टॉप टेन में जगह बनाई है.

0 74 नए कार्यों का भूमिपूजन, 19 का लोकार्पण

उपमुख्यमंत्री श्री साव और उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कुल 93 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इनमें 24 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत के 74 नए कार्यों का भूमिपूजन और 4 करोड़ 60 लाख रुपये के 19 पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण शामिल है. ये कार्य कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र में कराए जाएंगे.

0 अटल परिसर का उद्घाटन और अटल जी को श्रद्धांजलि

विवेकानंद उद्यान के सामने निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण भी आज किया गया. उपमुख्यमंत्री श्री साव ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि अटल जी ने ही छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर यहां के लोगों को सम्मान दिया और आज उन्हीं की वजह से छत्तीसगढ़ विकास की राह पर अग्रसर है. प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल जी के योगदान को याद करने के लिए ऐसे परिसरों का निर्माण किया जा रहा है.

0 कोरबा को मिली 280 करोड़ की राशि, 18 करोड़ अतिरिक्त की घोषणा

उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में कोरबा के विकास के लिए अब तक 280 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है. उन्होंने मंच से कोरबा नगर निगम में 72 कार्यों के लिए अतिरिक्त 18 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कोरबा ऊर्जाधानी है और यहां के लोगों की ऊर्जा बनी रहे, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

0 स्वच्छता में 8 वीं रैंकिंग और “महतारी वंदन योजना” की सराहना

उपमुख्यमंत्री साव ने कोरबा नगर निगम को स्वच्छता रैंकिंग में आठवां स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और कहा कि यह गौरव की बात है कि अब प्रदेश के नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल रहे हैं. उन्होंने कोरबा वासियों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की, ताकि कोरबा जल्द ही देश में नंबर वन पर आ सके. उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत की सोच का भी जिक्र किया.

श्री साव ने महतारी वंदन योजना की भी सराहना की, जिसके तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में हर माह 5 तारीख को राशि पहुंच रही है, जिससे वे सशक्त हो रही हैं.

0 मेडिकल कॉलेज को बसें और पीएम आवास की चाबियां

इस अवसर पर एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 3 बस, एक सक्शन मशीन और एक ई-वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपमुख्यमंत्री ने 5 हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबियां और 5 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र भी वितरित किए.

0 उद्योग मंत्री और महापौर ने भी किया संबोधित

उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोरबा के विकास के लिए पर्याप्त राशि देने हेतु मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोरबा शहर के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने प्रदेश की नई उद्योग नीति और मोदी की गारंटी के तहत हुए कार्यों पर भी प्रकाश डाला. महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने भी शहर को स्वच्छ बनाने और विकास कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई.वरिष्ठ बीजेपी नेताओं में नरेंद्र देवांगन,जोगेश लांबा,अशोक चावलानी, हितानन्द अग्रवाल,देवेंद्र पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे।महापौर राजपूत एवं आयुक्त पाण्डेय ने प्रभारी मंत्री साव और उद्योगमंत्री देवांगन का शाल पहनाकर सम्मान किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।