हवाला कारोबार : 6 करोड़ 60 लाख रुपए जब्त, गुजरात के चार गिरफ्तार,रायपुर से गुजरात भेजा जा रहा था रुपया

00 नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी पुलिस को,अब तक की प्रदेश में ऐसी बड़ी जब्ती

TTN Desk

दुर्ग/रायपुर: पुलिस ने 6 करोड़ 60 लाख रुपये की हवाला राशि जब्त की है, जो छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने गुजरात निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हवाला कारोबारियों के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है। पुलिस को यह राशि गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी।

0 कैसे पुलिस की पकड़ में आए ?

दरअसल, पुलिस की क्राइम ब्रांच और कुम्हारी पुलिस को पहले ही इनपुट मिल चुका था कि बड़ी मात्रा में हवाला पैसा गाड़ियों से आने वाला है। शनिवार सुबह करीब 7 बजे शंकर नगर से संदिग्ध गाड़ियां रायपुर बॉर्डर से होते हुए दुर्ग में प्रवेश कर रही थीं। पुलिस की टीमें गाड़ियों का इंतजार कर रही थीं।
गाड़ियां जैसे ही कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पहुंचीं, पुलिस ने दोनों तरफ से गाड़ियों को घेरकर रोक लिया। पुलिस के अनुसार, ये गाड़ियां पुरानी NH-6 मार्ग (अब NH-53) से दुर्ग और भिलाई होते हुए नागपुर की ओर जा रही थीं। नागपुर से गुजरात का रास्ता हवाला सिंडिकेट के लिए सबसे तेज़ और सुरक्षित माना जाता है।

0 कौन हैं आरोपी?

पुलिस ने जब गाड़ियों को रोका, तो उनमें चार लोग सवार थे, जिन्होंने खुद को व्यापारी बताया। आरोपियों की पहचान शक्ति सिंह, अल्पेश कुमार, ठाकोर महेश सिंह, और वाघेला जुहरू भाई के रूप में हुई है। गाड़ियों की तलाशी लेने पर पुलिस को सीटों के नीचे गुप्त चैंबर मिले, जिनमें हवाला की यह बड़ी रकम छिपा कर रखी गई थी।
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कैश और गाड़ियों को जब्त कर लिया है और इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पैसा किस कारोबारी का है और गुजरात में यह किसे पहुंचाया जाना था। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम का संबंध चुनावी माहौल या अन्य संदिग्ध गतिविधियों से हो सकता है।

0 ये है जब्त वाहन और मालिक की जानकारी

पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र पासिंग की एक गाड़ी (नंबर MH47BZ5957) को भी जब्त किया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड के अनुसार, इसके मालिक कल्पेश कुमार हैं, जिनके पिता का नाम बाबूलाल पटेल है। कल्पेश कुमार का पता मुंबई के मलाड (पूर्व) में स्थित है। पुलिस कल्पेश कुमार की भूमिका की जांच कर रही है, जिन्होंने कथित तौर पर यह गाड़ी हवाला के लिए तस्करों को सौंपी थी। जब्त किए गए वाहन का चेसिस नंबर MA1TJ2YJ2R6M60335 है।