
कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा के प्रतिष्ठित व्यवसायी और सोम्या पेट्रोल पंप के संचालक श्री विष्णु बंसल का आज, 20 जून 2025, शुक्रवार को दुःखद निधन हो गया है।
स्वर्गीय विष्णु बंसल, स्व. सूरजमल बंसल के पुत्र थे और अपनी सहजता एवं मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार शनिवार, 21 जून 2025 को सुबह 11 बजे किया जाएगा। पार्थिव देह को बसंल निवास, अग्रोहा मार्ग से मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम ले जाया जाएगा, जहाँ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
स्वर्गीय विष्णु बंसल के निधन पर समस्त मित्र,परिजन व स्वजातीय बंधुओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक संतप्तों में गजानंद, जयराम, राधेश्याम (चाचा), राजेश बंसल, गौरीशंकर बंसल (बड़े भाई), अजय बंसल (भाई) और आदित्य बंसल (पुत्र) शामिल हैं।


