सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का भव्य शुभारंभ : गूंजे शंख,डमरू और मंत्रों के स्वर, पीएम मोदी शामिल होंगे शौर्य यात्रा में

TTN डेस्क

प्रभास पाटन (गिर सोमनाथ): भारत के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर में तीन दिवसीय ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का शुभारंभ हो गया है। यह पर्व महमूद गजनवी के 1026 ई. में हुए पहले बड़े आक्रमण की 1000वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है, जो भारतीय आस्था की अटूटता और स्वाभिमान का प्रतीक है।

0 72 घंटे का अखंड ओमकार जाप शुरू

मंदिर परिसर में 2500 से अधिक ऋषिकुमारों और श्रद्धालुओं द्वारा 72 घंटे (3 दिन) तक निरंतर ‘ओमकार नाद’ का जाप किया जा रहा है। यह जाप गुजरात सहित देशभर के मंदिरों में भी आयोजित हो रहा है, जिससे भक्ति का वातावरण पूरे प्रदेश में व्याप्त हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के धोलेश्वर महादेव मंदिर से इस जाप की शुरुआत की।

0 सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

पर्व के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-11 जनवरी को सोमनाथ पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनेक पोस्ट भी की है और विभिन्न अखबारों में उनका आलेख भी प्रकाशित हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर गुजरात पुलिस की विशेष 108 टीम तैनात की गई है। पूरे क्षेत्र में लगभग 3500 पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। साथ ही, 108 घोड़ों की शोभायात्रा भी आयोजित की जाएगी, जो शंख चक्र से हमीरजी गोहिल सर्कल तक निकलेगी।गुरुवार सुबह इसका अंतिम रिहर्सल भी हुआ।

0 ये भी रहेगा आकर्षण का केंद्र

– 3000 ड्रोनों से भव्य ड्रोन शो, जिसमें सोमनाथ का इतिहास और वैभव आकाश में उकेरा जाएगा।
– वैदिक मंत्रों का सामूहिक जाप और सांस्कृतिक कार्यक्रम।
– विशेष ट्रेनें राजकोट, अहमदाबाद, सूरत व वडोदरा से चलाई जा रही हैं।

यह पर्व सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा मंदिर पुनर्निर्माण के 75 वर्ष भी पूरा होने का प्रतीक है। लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने वाले हैं, जो भारतीय संस्कृति की जीवंतता को दर्शाता है।