सामुदायिक स्वास्थ्य को संबल: अदाणी फाउंडेशन ने सीएचसी पताड़ी में दिए जीवनदायी उपकरण

TTN डेस्क

कोरबा, छत्तीसगढ़: जिले के करतला ब्लॉक स्थित कोरबा पावर लिमिटेड (केपीएल), पताड़ी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत, क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक विशेष पहल की है। सोमवार, 11 नवंबर 2025 को, अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पताड़ी में बुनियादी सुविधाओं के उपकरणों का हस्तांतरण किया गया और आस-पास के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस पहल का लक्ष्य स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में व्यापक सुधार लाना और जरूरतमंद लोगों को गतिशीलता प्रदान कर उनके जीवन को सुगम बनाना है।

0 सीएचसी की सुविधाओं में क्रांतिकारी सुधार

अदाणी फाउंडेशन ने मरीजों के लिए बेहतर उपचार का वातावरण सुनिश्चित करने हेतु सीएचसी पताड़ी को कई आवश्यक उपकरण प्रदान किए हैं। इन सामग्रियों में एयर कंडीशनर (AC), डीप फ्रीज़र, टेलीविज़न, रोगी बेड, लॉकर, वेटिंग चेयर और कूलर शामिल हैं, जो स्वास्थ्य केंद्र की बुनियादी सुविधाओं को आधुनिकता प्रदान करेंगे।
इतना ही नहीं, फाउंडेशन ने आस-पास के दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन को सुगम बनाने हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें गतिशीलता प्रदान करने के लिए ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र (हियरिंग एड), वॉकर और बैसाखी जैसे सहायक उपकरणों का सहयोग भी दिया गया, जिससे उनकी स्वतंत्रता और दैनिक क्रियाकलापों में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

0 सीएमएचओ ने बताया ‘सराहनीय पहल’

इस पुनीत कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमएचओ कोरबा, डॉ. एस.एन. केसरी, बीएमओ श्री दीपक राज, और केपीएल के परियोजना प्रमुख श्री ए राजागुरु ने किया। इस अवसर पर पताड़ी सरपंच, जिला पंचायत प्रतिनिधि, जनपद सदस्य सहित सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी और केपीएल तथा अदाणी फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास को ‘सकारात्मक और सराहनीय कदम’ बताया। उन्होंने कहा कि, “आज हस्तांतरित किए जा रहे इन उपकरणों से स्वास्थ्य केंद्र की बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी सुधार होगा और यह मरीजों को बेहतर उपचार का वातावरण सुनिश्चित करेगा।”
वहीं, केपीएल के भू विभाग प्रमुख श्री विकास ठाकुर ने सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि केपीएल, अदाणी फाउंडेशन की विभिन्न गतिविधियों के तहत, स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के प्रति भी पूरी तरह से समर्पित है।

0 सामाजिक कल्याण हेतु व्यापक प्रयास

उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से कोरबा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम निरंतर चला रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पताड़ी, खोद्दल और सरगबुंदिया सहित अन्य आस-पास के क्षेत्रों में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ वाटर प्लांट स्थापित किए गए हैं, साथ ही सीमेंट सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है। फाउंडेशन स्थानीय समुदाय के आजीविका उन्नयन के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है।