TTN Desk
बालको नगर। समय समय पर विभिन्न कार्य करने वाले युवाओं की समाज सेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने देवपहरी रोड पर निवासरत पहाड़ी कोरवा परिवारों को छत ढकने के लिए पॉलीथिन शीट और छातों का वितरण किया।
गौरतलब है कि कोरवा जनजाति के लोगों द्वारा जो घर बनाएं जाते हैं उन घरों के छत अक्सर घास फूस के बने होते हैं जो बारिश में पूरी तरह भीग जाते हैं ।इनकी इस परेशानी को ध्यान में रखकर मानव सेवा मिशन के द्वारा लगभग हर वर्ष बारिश के पूर्व इन ग्रामों में पॉलीथिन का वितरण किया जाता है। इस बार पहाड़ी कोरवा ग्राम छातीबहार और सरई टिकरा के सभी परिवारों को प्लास्टिक प्रदान किया गया।
0 विभिन्न सेवा करते है ये युवा
जरूरतमंदों और बेजुबान पशु पक्षियों के सेवा को अपना परम कर्तव्य समझने वाली समाज सेवी संस्था मानव सेवा मिशन, बालको के द्वारा हर मौसम के अनुसार जरूरतमंद लोगों तक सेवा पहुंचाई जाती है। इनमें प्रमुख हैं ठंड के दिनों में कम्बल और स्वेटर वितरण, गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों के लिए पानी पात्र का वितरण, बारिश के दिनों में छत ढकने के लिए पॉलीथिन एवं छतरी वितरण के साथ साथ पूरे वर्ष भर अनेक प्रकार के सेवा कार्य चलाए जाते हैं। इस बार सेवा कार्य में मानव सेवा मिशन के केशव चन्द्रा,अमर पटेल,दिनेश पृथ्वीकर एवं क्रांति सोनी उपस्थित रहे।