कोरबा। शारदा बिहार MIG 24 निवासी सिंचाई विभाग के सेवानिवृत सब इंजीनियर श्री रमेश चंद्र माधव लाल त्रिवेदी ( 81 ) वर्ष का अल्प अस्वस्थता के बाद विगत 19 जुलाई को हो गया। शोक संतप्त परिवार में धर्मपत्नी हंसा बेन,पुत्र कृष्णा मोंटू त्रिवेदी,दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार शामिल है। स्व त्रिवेदी का अंतिम संस्कार शनिवार को ही मोतीपारा मुक्तिधाम में किया गया। उपस्थित स्वजातीय बंधु,मित्र,परिजनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।