शोक समाचार : प्रकाश विश्वकर्मा का आकस्मिक निधन

कोरबा पुरानी बस्ती दुरपा रोड निवासी प्रकाश विश्वकर्मा का आज शुक्रवार को सुबह आकस्मिक निधन हो गया। हँसमुख स्वभाव के मृदुभाषी,मिलनसार प्रकाश विश्वकर्मा के निधन की खबर से उनके परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक व्याप्त हो गया। वे टीवीएस तुलसी एजेंसी में वर्षों से सेवारत रहे। निधन की खबर से संचालक परिवार, समस्त स्टाफ,सहकर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। उनके शोक संतप्त परिवार में पत्नी, बच्चों, भाई राजेश, राकेश एवं अशोक विश्वकर्मा सहित भरा-पूरा परिवार सम्मिलित है। वे दिवंगत पत्रकार कैलाश विश्वकर्मा के बड़े भाई थे।उनकी अंतिम यात्रा दुरपा रोड स्थित निवास से प्रारम्भ हुई और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार पुरानी बस्ती के मुक्तिधाम में किया गया। उपस्थितजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।