TTN Desk
कोरबा। प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं सामाजिक हस्ती श्री नंदकिशोर बुधिया का 89 वर्ष की आयु में बिलासपुर में निधन हो गया है। उनके निधन से बुधिया परिवार, व्यापार जगत और उनसे जुड़े लोगों में शोक की लहर छा गई है।
श्री नंदकिशोर बुधिया, स्वर्गीय श्री अंतुलाल बुधिया के पुत्र थे, जिन्होंने व्यापारिक घराना “अंतुललाल एंड संस” और “अंतुलाल डिस्ट्रीब्यूटर” की नींव रखी।
उनके परिवार में भाई सत्यनारायण बुधिया और श्रीकांत बुधिया (कोरबा), किशन बुधिया (बिलासपुर), पुत्र विमल बुधिया और संजय बुधिया(बिलासपुर), तथा पौत्र सिध्दार्थ, आकाश और अपूर्व बुधिया सहित भरा-पूरा परिवार है।
0 अंतिम संस्कार शुक्रवार को
स्वर्गीय श्री नंदकिशोर बुधिया की अंतिम यात्रा कल, 3 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे उनके निवास स्थान विवेकानंद कंपनी गार्डन, बिलासपुर के सामने से निकलेगी। पार्थिव देह को अंतिम संस्कार हेतु मुक्तिधाम सरकंडा, बिलासपुर ले जाया जाएगा।