शोक समाचार : कलावती देवी अग्रवाल का निधन

कोरबा/रायपुर।प्रतिष्ठित व्यवसाई व औरा गोल्ड होटल कोरबा के संचालक कुंजबिहारी “कुंजू”अग्रवाल की माता जी श्रीमती कलावती देवी (पति स्वर्गीय भागीरथ प्रसाद अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल सभा कोरबा ) का शनिवार को स्वर्गवास हो गया । उनकी अंतिम यात्रा रविवार, 23 जून 2025 को अपराह्न 3:00 बजे उनके निवास स्थान विला नं. E-44, आनंदम वर्ल्ड सिटी, कचना, रायपुर से मुक्तिधाम गई।जहां उनको अंतिम विदाई दी गई।
शोक संतप्त परिजन में देवकी नंदन अग्रवाल,नारायण प्रसाद मोदी,पुत्र विनोद अग्र मोदी रायपुर,कुंजबिहारी अग्रवाल कोरबा ,रामलखन अग्रवाल कोरबा,विजय अग्रवाल सहित भरपुरा परिवार शामिल है।