शर्म इन्हें नहीं आती : सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने मंच से किया विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति का जिक्र, सीएम योगी ने दिया जवाब

OO समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने सैन्य अधिकारी के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है, इससे हंगामा मचा हुआ है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब इसका करारा जवाब दिया है।

TTN Desk

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा,”…वे यह भी नहीं जानते थे कि व्योमिका सिंह कौन है या उसकी जाति क्या है, न ही वे एयर मार्शल ए.के. भारती के बारे में जानते थे. अन्यथा वे उन्हें भी गालियाँ देते. मैं आपको बता दूँ – व्योमिका सिंह हरियाणा की ‘जाटव ……’ हैं, और एयर मार्शल ए.के. भारती पूर्णिया के यादव हैं. तीनों ही PDA सेगमेंट से थे. एक को गाली दी गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह मुस्लिम है, एक को राजपूत समझा गया, इसलिए कुछ नहीं कहा गया, और दूसरे के बारे में, उन्हें कोई जानकारी नहीं है…” दरअसल रामगोपाल यादव ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने वाले भारतीय सैन्य अधिकारियों के जरिए अपनी पार्टी की राजनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटे थे. लेकिन लोग रामगोपाल यादव के इस बयान को लेकर इस कारण आलोचना कर रहे हैं कि सैन्य अधिकारियों की जाति बताने की जरूरत क्या थी? 

O मानसिकता जब खराब होती है…

मानसिकता जब खराब होती है तो लोग सेना की उपलब्धियां बताने के बजाय अपनी उपलब्धियां बताने लगते हैं. ये बातें रामगोपाल यादव ने यूपी में मुरादाबाद जिले के बिलारी विधानसभा क्षेत्र में कहीं. मौका था प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की याद में मूर्ति स्थापना का, जिसके शिलान्यास कार्यक्रम में रामगोपाल पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मंच से लोगों को संबोधित किया.

O पहले नाम भी गलत बोलते रहे

इस दौरान पहले तो व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहकर संबोधित किया. बाद में मंच पर बैठे सपा सांसद आदित्य यादव के टोकने पर व्योमिक सिंह और सोफिया कुरैशी पर बोलते हुए कहा, आपको बता दूं व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं. एयर मार्शल पूर्णिया जिले के यादव हैं. एक को मुसलमान समझकर गालियां दीं. एक को राजपूत समझकर कुछ नहीं कहा और भारती के बारे उन्हें पता नहीं था.
दरअसल रामगोपाल यादव ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने वाले भारतीय सैन्य अधिकारियों के जरिए अपनी पार्टी की राजनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटे थे. लेकिन लोग रामगोपाल यादव के इस बयान को लेकर इस कारण आलोचना कर रहे हैं कि सैन्य अधिकारियों की जाति बताने की जरूरत क्या थी? 

O सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जातीः योगी आदित्यनाथ

रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. योगी आदित्यनाथ ने लिखा- सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है.