वो खबरें है अफवाह : राष्ट्रपति ट्रंप बोले: “मैं जिंदा हूं और बेहतर भी हूं”

00 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौत की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झूठी साबित हुईं।

TTN डेस्क

लेबर डे वीकेंड (अगस्त 2025) के दौरान ट्रंप के सार्वजनिक रूप से न दिखने और उनके हाथ पर चोट के निशानों की तस्वीरों से #TrumpIsDead जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। कुछ ने दावा किया कि उन्हें स्ट्रोक हुआ या वे अस्पताल में हैं, लेकिन ये सब अफवाहें थीं।

0….तो मुझे मार दिया : ट्रंप

ओवल ऑफिस में ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मौत की अफवाह? ये फेक न्यूज है। मैंने गोल्फ खेला, इंटरव्यू दिए। मैंने जीवन में कभी इतना अच्छा महसूस नहीं किया।” उन्होंने मजाक में कहा, “ट्रंप ने कहा: अगर मैं नहीं दिखा तो मुझे मार दिया!”
व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने पुष्टि की कि ट्रंप को जुलाई 2025 में क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी (CVI) डायग्नोज हुआ, जो सामान्य है और उनके स्वास्थ्य को खतरा नहीं। ट्रंप स्वस्थ हैं और सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने इन अफवाहों को सोशल मीडिया की गलत सूचनाओं और राजनीतिक दुश्मनी से जोड़ा। जनता से अपील है कि ऐसी खबरों पर भरोसा करने से पहले फैक्ट-चेक करें।