TTN Desk
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को ऐसी हार मिली है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए, दूसरी पारी में उसने 364 रन बनाए, उसने इंग्लैंड को 371 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया लेकिन इसके बावजूद शुभमन गिल की टीम ये मैच हार गई. वहीं दूसरी ओर लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया. लीड्स के मैदान पर रनों का पीछा करते हुए ये इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन डकेट, जिन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 137 रनों की कमाल पारी खेली. वहीं भारत की ओर से इस मैच में पांच शतक लगे लेकिन इसके बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
0 लीड्स टेस्ट में कैसे मिली हार
लीड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड जीत से 350 रन दूर था और इस टीम की जीत की स्क्रिप्ट उसके ओपनर्स ने लिखी. ओपनिंग करने आए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने शानदार फिफ्टी प्लस रनों कीपारी खेली. बेन डकेट ने तो शतक लगाया लेकिन क्रॉली ने 65 रन ठोके, दोनों खिलाड़ियों ने 188 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को दबाव में डाल दिया. क्रॉली के आउट होने के बाद ऑली पोप और हैरी ब्रूक का विकेट लगातार दो गेंदों पर गिरा लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स ने जो रूट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मैच से ही बाहर कर दिया. बेन डकेट ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाते हुए शानदार 149 रन बनाए. उनके अलावा जो रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली. बेन स्टोक्स ने भी अहम 33 रन बनाए.
0 दूसरी पारी में गेंदबाजी और मैच में फील्डिंग फेल
टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में बल्लेबाजी तो कमाल की लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी और फील्डिंग बेहद खराब रही. दूसरी पारी की बात करें तो बुमराह और सिराज दोनों स्ट्राइक गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला. शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा ने जरूर 2-2 विकेट हासिल किए लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए. वैसे गेंदबाज भी क्या करते उन्हें फील्डर्स का साथ नहीं मिला. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कुल 6 कैच टपकाए. अकेले यशस्वी जायसवाल ने ही मैच में चार कैच छोड़े.