TTN Desk
लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 113 ओवर में 471 रन बनाकर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा। बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट लिए। इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक 24 ओवर में 1 विकेट पर 107 रन बनाए और दूसरे दिन का खेल बंद होने तक उसका स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन हुआ।ओली 100 रन बना कर नाबाद है।
O … और बिखर गई भारतीय पारी
लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने वापसी की। पहले सत्र में भारत के 4 विकेट गिरे और 95 रन बने। लंच ब्रेक के बाद भारतीय टीम 113 ओवर में 471 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने 41 रन पर आखिरी 7 विकेट गंवाए। लीड्स में बादल छाने के कारण गेंद स्विंग होना शुरू हुई। इसके बाद जोश टंग ने कहर बरपा दिया। उन्होंने 4 विकेट लिए। कप्तान स्टोक्स ने भी 4 विकेट लिए।
O ओली और बेन जम गए क्रीज पर
ओली पोप और बेन डकेट की शानदार साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक तक पहली पारी में एक विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर डकेट 53 रन और पोप 48 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत की पहली पारी 471 रन पर ऑलआउट हुई थी और जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रावले को सस्ते में आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई थी। हालांकि, पोप और डकेट इसके बाद क्रीज पर टिके और उन्होंने दूसरे सत्र में भारत को एक ओर सफलता बुमराह ने हासिल की।
उन्होंने ओली डकेट के बीच की शतकीय साझेदारी तोड़ी है और बेन डकेट को पवेलियन की राह दिखाई है.
O बुमराह ने रचा इतिहास
इसके साथ ही बुमराह ने इतिहास रच दिया है और वो सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, वी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. बता दें, डकेट 62 रन बनाकर आउट हुए. बेन डकेट ने ओली पोप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड ने चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. इंग्लैंड को पहला झटका पारी के पहले ही ओवर में जैक क्रॉली के रूप में लगा जो बुमराह का शिकार बने.