00 सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पर पूर्व गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी के सनसनीखेज आरोप
TTN डेस्क
उत्तरप्रदेश के नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की पूर्व गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी ने उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। डॉ. घावरी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर 29 मिनट का एक वीडियो लाइव शेयर किया, जिसमें उन्होंने चंद्रशेखर आज़ाद को ‘भाजपाई दलाल’ बताते हुए उन पर दलित-मुस्लिम राजनीति करने का आरोप लगाया, जिसका उद्देश्य बसपा को कमज़ोर करना है।
डॉ. घावरी ने दावा किया है कि वह चंद्रशेखर आज़ाद को बेनकाब करेंगी और कहा कि उनके पास एक रिकॉर्डिंग है जिसमें आज़ाद बसपा सुप्रीमो ‘बहन जी’ (मायावती) को अपशब्द कह रहे हैं।इसके अलावा ये भी कहा कि एक ऐसा वीडीओ मेरे पास है जिस दिन जारी किया मुंह छिपाता घूमेगा वो।
0 कई लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद करने का आरोप
डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आज़ाद पर कई लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि….
* चंद्रशेखर आज़ाद ने उनकी तरह कई लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद की है।
* कुछ लड़कियाँ परिवार के दबाव या पैसे के बल पर ख़रीद लिए जाने के कारण बोल नहीं पाईं।
* दिल्ली की एक लड़की ने तो आज़ाद के चक्कर में फँसकर आत्महत्या कर ली।
* उन्होंने कई लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनकी भावनाओं से खेला। यही कारण है कि 2020 में उन्होंने चुपके से शादी की ताकि किसी को पता न चले।
* घावरी ने कहा कि वह आज़ाद की बर्बादी की वजह बनेंगी, क्योंकि वह न तो उन्हें डरा पाए और न ही खरीद पाए।
0 मायावती और दलित मूवमेंट पर गंभीर दावे
रोहिणी घावरी ने दावा किया कि चंद्रशेखर आज़ाद उन्हें शादी करने का आश्वासन देकर दलितों में जाटव-वाल्मीकि समाज को एकजुट करने का झूठा ख्वाब दिखाते थे।
घावरी के अनुसार, आज़ाद ने दलित मूवमेंट, ख़ासकर बसपा को कमज़ोर करने के लिए भाजपा के साथ मिलकर काम किया।
0 वो तो मैं लाइव बोल भी नहीं सकती
घावरी ने यह भी बताया कि आज़ाद मायावती के बारे में ऐसी गंदी बातें करते थे, जिन्हें वह लाइव बोल भी नहीं सकती थीं। आज़ाद को मायावती के लिए सोशल मीडिया पर की जाने वाली तारीफ नागवार लगती थी।
घावरी ने कहा कि वह हमेशा से बहन जी को आइडियल मानती रही हैं और एक महिला के रूप में उनके नेतृत्व का सम्मान करती हैं, जबकि आज़ाद उन्हें गाली देते हैं और उनके ख़िलाफ़ लिखने को कहते थे।
0 2027 में फायदा लेने बचा रही है भाजपा
डॉ. घावरी ने आरोप लगाया है कि भाजपा चंद्रशेखर आज़ाद को 2027 के यूपी चुनाव में फ़ायदा लेने के लिए बचा रही है।
घावरी ने दावा किया कि 2017 के सहारनपुर दंगे में एफआईआर और चार्जशीट होने के बावजूद, उन्हें भाजपा के सपोर्ट से हाई कोर्ट से राहत मिली। यदि यूपी सरकार मज़बूती से पक्ष रखती तो उन्हें यह राहत नहीं मिलती।
0 दिल्ली में एफआईआर नहीं हुई,अब सामाजिक विरोध करूंगी
घावरी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में आज़ाद के ख़िलाफ़ धारा 376 (बलात्कार) लगने लायक़ मज़बूत सबूत सौंपे हैं, फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
एक-डेढ़ महीने तक दिल्ली में सिर्फ़ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए रुकने के बाद, जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब उन्होंने तय किया कि अब वह उनका सामाजिक विरोध करेंगी।
0 जाटव समाज अब जान गया असलियत
घावरी ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ़ आज़ाद को जेल भेजना नहीं है, बल्कि उनका सामाजिक विरोध शुरू करवाना है, क्योंकि एक नेता की असली हार तब होती है जब लोग उसका सामाजिक विरोध करने लगें। उन्होंने दावा किया कि दो महीने पहले तक आज़ाद का समर्थन करने वाला जाटव समाज भी अब उनकी असलियत जानकर उनके ख़िलाफ़ बोलने लगा है।