TTN Desk
रीवा, मध्य प्रदेश: बुधवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने रीवा में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 17 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों और कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि सड़कों पर नावों को उतारना पड़ा है और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमों को बचाव कार्यों में लगाया गया है।
0 निराला नगर में फंसे 50 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया
रीवा के निराला नगर बस्ती के वार्ड क्रमांक 9 स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास में पानी भर जाने से वहां रह रहे करीब 50 छात्र फंस गए। SDRF की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी छात्रों को नाव के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला। नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण प्रशासन और बचाव दल की टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं।
0 बीहर और बिछिया नदियां उफान पर, बाणसागर बांध के 8 गेट खोले गए
लगातार बारिश के चलते बीहर और बिछिया नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार, बाणसागर बांध के 16 में से 8 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे टमस और अन्य सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। यह स्थिति शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर रही है।
0 नालों पर अतिक्रमण बना तबाही का कारण: नगर निगम अध्यक्ष
निराला नगर बस्ती में छात्रों के रेस्क्यू के दौरान मौके पर पहुंचे नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने बताया कि निराला नगर बस्ती में स्थित नाले पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण ही बाढ़ जैसे हालात बने हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। छात्रों को फिलहाल सरस्वती स्कूल में ठहराया गया है, जहां उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
0 नगर निगम और SDRF टीमें मुस्तैद, जल निकासी के लिए 15 JCB मशीनें तैनात
नगर निगम कमिश्नर संजय सोनवणे ने बताया कि शहर के वार्ड क्रमांक-2, 4, 13, 15, 39 और 40 में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। नगर निगम और SDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जल निकासी के लिए 15 JCB मशीनों को विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है।