00 जातिगत जनगणना को ठहराया जरूरी,गलती मानी कहा तब इसे समझ नहीं पाए पर अब करा कर रहेंगे
TTN Desk
25 जुलाई 2025 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के ओबीसी भागीदारी न्याय महासम्मेलन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जातिगत जनगणना को सामाजिक न्याय का आधार बताया और यूपीए के समय की अपनी गलती स्वीकार की।
0 मोदी सरकार पर राहुल का हमला कहा कोई ठोस काम नहीं
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार केवल “शोबाजी” करती है, लेकिन ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों के लिए ठोस नीतियों का अभाव है। उन्होंने केंद्र की नीतियों को सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया।
0 जातिगत जनगणना को प्राथमिकता
राहुल ने तेलंगाना की जातिगत जनगणना का हवाला देते हुए कहा कि इसके आंकड़े कॉरपोरेट क्षेत्रों में ओबीसी और अन्य वंचित समुदायों की कम भागीदारी को दिखाते हैं। उन्होंने इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग की।
0 यूपीए की गलती स्वीकारी
राहुल ने स्वीकार किया कि यूपीए सरकार में ओबीसी की पीड़ा को न समझना उनकी सबसे बड़ी भूल थी। उन्होंने कहा कि यदि यह समझ लिया होता, तो जातिगत जनगणना पहले हो चुकी होती। अब यह उनकी प्राथमिकता है।
0 खड़गे और अन्य नेताओं का समर्थन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र पर जातिगत जनगणना में देरी का आरोप लगाया और इसे कांग्रेस का संकल्प बताया। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भी सामाजिक न्याय के लिए अपनी सरकारों के प्रयासों को रेखांकित किया।
0 सम्मेलन का मकसद
यह सम्मेलन ओबीसी मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर लाने और केंद्र पर दबाव बनाने के लिए था। कांग्रेस ने इसे संविधान और सामाजिक समानता की रक्षा का कदम बताया।