रायपुर ब्रेकिंग : चुनाव की चौकसी के बीच 60 लाख की डकैती,आर्मी ड्रेस में आए लुटेरों ने घरवालों को बंधक बना की वारदात

OO छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज मंगलवार को नगर निगम के लिए मतदान के बीच आर्मी की वर्दी में आए बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के अनुपम नगर में एक परिवार को बंधक बनाकर 60 लाख रुपए लूट लिए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सभी आरोपी नजर आ रहे हैं। इस वारदात से पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

TTN Desk

जानकारी के अनुसार यह घटना आज दोपहर की है। आर्मी की वर्दी में दिख रहे चार आरोपी कार में आए और घर में घुसकर खुद को लाल सलाम गैंग का आदमी बता कर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने दो महिला और एक पुरुष को बांधकर डकैती की। बदमाश करीब 60 लाख रुपए की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना खम्हारडीह पुलिस को दी।

मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सफेद रंग की कार से चार लोग बाहर निकल रहे हैं और सभी आर्मी ड्रेस पहने हुए हैं। चुनावी सुरक्षा के बीच हुए इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है।