
TTN डेस्क
रायपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच पर एक गंभीर आरोप लगा है। एक कारोबारी ने शिकायत की है कि चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों में से एक ने उनकी गाड़ी से 2 लाख चुरा लिए।
कारोबारी मयंक गोस्वामी ने इस संबंध में दुर्ग एसएसपी से शिकायत की, जिसे दुर्ग पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए रायपुर एसएसपी को भेज दिया है।
शिकायत के आधार पर, रायपुर एसएसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से रायपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
0 दुर्ग तक पीछा किया कारोबारी का,चेकिंग करते हुए कर ली चोरी
रायपुर क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार की सूचना मिली थी, जिसका पीछा करते हुए टीम कुम्हारी होते हुए दुर्ग तक पहुँच गई। संदिग्ध कार के चकमा देकर गायब होने के बाद, क्राइम ब्रांच की टीम तलाश करते हुए पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर पहुँची।
दुर्ग एसएसपी को दी गई शिकायत में, धमतरी में बुलेट शोरूम के मालिक कारोबारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात वह धमतरी से अपने निवास (पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर) पहुँचे थे। तभी पीछे से पुलिसकर्मियों की गाड़ी आई।
रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने उनके निवास पर पहुँचकर, बिना कुछ बताए, उन्हें कार से उतारकर तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस टीम में आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित सहित पांच पुलिसकर्मी शामिल थे।
कारोबारी ने घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज दुर्ग पुलिस को सौंपा है और फुटेज के आधार पर आरोप लगाया है कि क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने चेकिंग के दौरान उनकी कार से 2 लाख की चोरी की है।
दुर्ग पुलिस ने कारोबारी की शिकायत प्रतिवेदन को जांच के लिए रायपुर एसएसपी को भेज दिया है।


