TTN Desk
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया है। इस आमंत्रण के बाद, नवंबर में पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने की संभावना है।
0 पीएम मोदी से मिले रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह ने सोमवार शाम दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।
रमन सिंह ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर साझा की। उन्होंने लिखा, “आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया।”
0 राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के रजत जयंती वर्ष में विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी, और इस अवसर पर प्रधानमंत्री के हाथों से इसका लोकार्पण होना सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गर्व का क्षण होगा।