मथुरा। यहां के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव से एक दुस्साहसिक घटना सामने आई है.जिसमें दबंगों ने मामूली बात पर दो दलित दुल्हन बहनों को पीटा ,उनके चेहरे पर कीचड़ फेंका और बारातियों को पीटा।बारात शादी किए बिना लौट गई।यहां शुक्रवार के दिन दलित समाज की 2 सगी बहनों की शादी थी. राजस्थान के डीग जिले से दो सगे भाई बारात लेकर आए थे. टाउनशिप स्थित एक ब्यूटी पार्लर से दुल्हनों के फूफा दोनों को लेकर अपनी कार से ब्यूटी पार्लर गए थे.
रात 8 बजे गांव में गौशाला के पास कच्चे रास्ते से निकलने के दौरान बाइक सवार युवक रोहतास यादव और उसके साथी पिस्तौल को अपनी बाइक निकालने का रास्ता नहीं मिला. इसी बात को लेकर दबंग कार सवार दुल्हनों और उनके रिश्तेदारों से भिड़ गए. दोनों दुल्हन शादी के लिए तैयार थीं और मंडप में जा रही थी. मगर दबंग रोहतास यादव और उसके साथी ने दुल्हन के फूफा को कार से निकालकर पीटना शुरू कर दिया.
O दुल्हनों पर डाला कीचड़
ये देख जब दोनों दुल्हन उन्हें बचाने आई तब दबंग रोहतास और उसके साथी ने दोनों के चेहरे पर कीचड़ डाल दिया. इस बीच दबंग के साथी भी पहुंच गए. दोनों दुल्हनों के साथ दबंग के साथियों ने खूब मारपीट की.
O बारात में पहुंचकर बारातियों को भी पीटा
दबंग रोहतास इतने गुस्से में था कि वह अपने साथियों को लेकर बारात में भी पहुंच गया और यहां बारातियों के साथ भी खूब मारपीट की गई. ट्रैक्टर से वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दूल्हे के पिता के सर पर डंडा मार दिया, जिससे वह घायल हो गए. विवाद को देख दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर बारात वापस लेकर चला गया. दबंग रोहतास यादव और उसके साथियों की दबंगई से शादी की खुशियां माता में बदल गई. अब गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
O दोनों दुल्हन ये बोलीं…
दोनों दुल्हनों का कहना था कि उनके साथ मारपीट की गई. उनके रिश्तेदारों को मारा गया. होने वाले ससुर को दबंगों ने मारा. हमें गंदी-गंदी गालियां दी गईं. इन लोगों ने अब हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी. हमारा रिश्ता टूट गया है.
O इनके खिलाफ मामला दर्ज
युवतियां के पिता ने गांव के ही लोकेश यादव, सतीश यादव, सतीश यादव, शिशुपाल यादव, रोहतास यादव, श्रीपाल यादव, ऊदल यादव, बृजेश यादव, शुभम यादव, पवन यादव, अनिल यादव, अमित यादव समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
O दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया, मुख्य आरोपी रोहतास यादव और पिस्तौल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्दी ही अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में शांति बनी हुई है.