
00 इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा ; इससे बुरी औरत कभी नहीं देखी,उसने मेरे परिवार से रिश्ते खराब किए,वो बस मशहूर और असरदार होना चाहती है
TTN डेस्क
लखनऊ, 19 जनवरी 2026 I उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों यादव परिवार के निजी जीवन को लेकर हलचल मची हुई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी एवं भाजपा नेता अपर्णा यादव से तलाक लेने का बड़ा ऐलान किया है। प्रतीक ने यह घोषणा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट के जरिए की, जिसमें उन्होंने अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
0 प्रतीक यादव का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
प्रतीक यादव ने अपर्णा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:
“मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। इसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और असरदार बनना चाहती है। अभी मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई।”
इस पोस्ट में प्रतीक ने अपर्णा को “स्वार्थी महिला”, “फैमिली डेस्ट्रॉयर” और “बुरे स्वभाव वाली” तक कहा है। पोस्ट के वायरल होने के बाद यूपी की राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।
0 अपर्णा यादव का राजनीतिक सफर और यादव परिवार से संबंध
अपर्णा यादव मूल रूप से अपर्णा बिष्ट हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी से अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थामा। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। अपर्णा की शादी प्रतीक यादव से लगभग 15 साल पहले हुई थी। प्रतीक, दिवंगत मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं और अखिलेश यादव के सौतेले छोटे भाई हैं।
0 सियासी दलों में चर्चा का विषय बना मामला
यह घटना यादव परिवार के भीतर पहले से मौजूद तनाव को और उजागर कर रही है। अपर्णा के भाजपा में जाने के बाद से ही परिवार में मतभेद की बातें सामने आती रही हैं। प्रतीक के इस सार्वजनिक ऐलान ने सपा और भाजपा दोनों ही दलों के लिए चर्चा का विषय पैदा कर दिया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे “सियासी साजिश” बताया तो कुछ ने प्रतीक के फैसले का समर्थन किया है।
0।अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
अखिलेश यादव या अपर्णा यादव की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ सूत्रों का दावा है कि प्रतीक का अकाउंट हैक हो सकता है, लेकिन पोस्ट की भाषा और विस्तार से ऐसा लगता है कि यह उनके द्वारा ही किया गया है।
यह घटना यूपी की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है, क्योंकि यादव परिवार की निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है। आगे की स्थिति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।


