महाकुंभ रूट में महाजाम…देखिए वीडीओ: रीवा-यूपी बॉर्डर पर 20 किलोमीटर लंबा जाम, चाकघाट तक 10 हजार वाहन फंसे ,सतना में भी रोके गए वाहन

OOमहाकुंभ जाने की योजना बना रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। बस और कार से प्रयागराज थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। मध्यप्रदेश के चाकघाट (रीवा) बार्डर पर हजारों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। शनिवार सुबह 4 बजे से यहां 17 किलोमीटर लंबा जाम लगा है।रविवार की सुबह पुलिस प्रशासन की कवायद से वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे है। संगम नगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाईवे पर ही वाहन रोके जा रहे हैं।सतना में भी हजारों वाहनों को रविवार को रोक दिया गया है।

TTN Desk

रीवा: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर इन दिनों आस्था भारी है. देश भर से श्रद्धालुओं का जत्था लगातार प्रयागराज पहुंच रहा है. ऐसे में बढ़ती भीड़ के चलते प्रयागराज पहुंच मार्ग में एक बार फिर लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो गई. दरअसल एमपी से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं को रीवा के त्योंथर स्थित एमपी-यूपी के चाकघाट बॉर्डर से होकर जाना पड़ता है. लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते हजारों वाहन जाम में फंस गए. सोहागी पहाड़ से लेकर चाकघाट बॉर्डर तक तकरीबन 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

O शनिवार की सुबह 4 बजे से 20 किमी का लंबा जाम

रीवा के रास्ते होकर मध्य प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही रही है. इसके चलते एक बार फिर चाकघाट बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया. जाम की यह स्थिति शनिवार को सुबह 4 बजे से निर्मित हुई और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. 20 किलोमीटर के लंबे जाम के चलते चाकघाट बॉर्डर और जिले के अन्य इलाकों से दूसरे वाहनों के प्रवेश में रोक लगाई गई है.