TTN डेस्क
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: शहर के गोल बाजार में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि एक के बाद एक चार दुकानें उसकी चपेट में आ गईं। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
0 आग से हुआ भारी नुकसान
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग गोलबाजार के अपना लॉज स्थित दुकानों में अचानक भड़क उठी। देखते ही देखते वंदना हैंडलूम, मास्को शू, बालाजी ड्रायफ्रूट्स और महामाया बैग समेत चार दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। पुलिस और स्थानीय लोग भी राहत कार्य में जुट गए हैं। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा।
आगजनी में हुए नुकसान का सही आकलन अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।