TTN Desk
जम्मू-कश्मीर: डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से ज़्यादा घर बह गए हैं। जिले के भलेसा, थाथरी और मरमत जैसे इलाकों में अचानक आई बाढ़ के कारण कई पुल भी बह गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में से दो की मौत घर गिरने से हुई, जबकि दो की मौत अचानक आई बाढ़ में हुई है। बाढ़ से रिहायशी इलाकों और अन्य संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुँचा है।
0 हाइवे बंद
बाढ़ के कारण बटोत-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) को भी बंद कर दिया गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप है। जिला प्रशासन और आपदा राहत टीमें डोडा और किश्तवाड़ में लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, क्योंकि दोनों जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ के चसोती गाँव में भी बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें 65 लोगों की मौत हो गई थी और 200 लोग लापता हो गए थे। उस समय आई बाढ़ में मचैल माता यात्रा के लिए पहुँचे कई श्रद्धालुओं के बसें, टेंट और दुकानें भी बह गई थीं।