ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़ : क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवकों की स्कॉर्पियो तालाब में पलटी, 3 की मौत, 4 को बचाया गया


TTN डेस्क

जगदलपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीपुर स्थित तालाब में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी तालाब में गिर गई, जिससे उसमें सवार तीन युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पुलिस की तत्परता से चार अन्य युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

0 कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवक शनिवार (17 जनवरी) को क्रिकेट खेलने गए हुए थे। रात में कालीपुर से जगदलपुर लौटते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे तालाब में जा गिरी। आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे ही गाड़ी को तालाब में गिरते देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी।

0 पुलिस ने कांच तोड़कर बचाई जान

सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पानी में डूबी गाड़ी के कांच तोड़े और भीतर फंसे 4 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, तीन युवकों को बचाया नहीं जा सका। रविवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से वाहन को पानी से बाहर निकाला गया।

0 मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक जगदलपुर के ही निवासी थे:
* मनीष नेवर (41 वर्ष)
* शेखर (33 वर्ष)
* भावेश नागे (38 वर्ष)

0 खतरे से बाहर है बचाए गए 4 युवक

एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। घायल 4 युवकों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है, उन्हें मामूली चोटें आई हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।