TTN Desk
आज, 18 जुलाई 2025 को सुबह करीब 6 बजे, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई कथित तौर पर राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित है। ईडी की टीमें भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं।
0 भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया ” ईडी भेज दी साहेब ने…”
भूपेश बघेल ने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।” उनका इशारा बीजेपी की ओर था, जिसमें उन्होंने इस कार्रवाई को प्रतिशोध का कदम बताया।
0 बदलापुर की राजनीति का डट कर विरोध करेंगे : बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी X पोस्ट में कहा है कि “आज फिर डबल इंजन ने विपक्ष का गला घोंटने का काम किया है।”
पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ लगातार षड्यंत्र जारी है। आज उनके निवास पर पुनः ईडी भेज दी गई है।
आज तक किसी भी विषय में ईडी सीबीआई ईओडब्लू को कुछ नहीं मिला.. लेकिन हथकंडे जारी हैं।
मोदी विष्णु के इस बदलापुर की राजनीति का पुरजोर विरोध करता हूं
कांग्रेस पार्टी हमारे वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल जी के साथ खड़ी है
0 पहले भी हो चुकी है छापेमारी
यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर छापा मारा हो। मार्च 2025 में भी उनके भिलाई निवास पर छापेमारी हुई थी, जिसमें 33 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे। उस कार्रवाई को भी शराब घोटाले से जोड़ा गया था।
0 कांग्रेस का विरोध
तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस छापेमारी का कड़ा विरोध किया है। भूपेश बघेल के समर्थकों ने उनके निवास के बाहर प्रदर्शन किया और इसे बीजेपी द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताया। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा करार दिया है।
0 आगे क्या?
यह मामला अभी गर्म है, और आने वाले समय में और जानकारी सामने आ सकती है। इस छापेमारी के नतीजे और इसके राजनीतिक प्रभाव छत्तीसगढ़ की सियासत में चर्चा का विषय बने रहेंगे।