
00 अलमारी में छिपकर बची मासूम बच्चों की जान; 12 साल के बेटे ने पुलिस को फोन कर दी वारदात की जानकारी
TTN डेस्क
लॉरेंसविले (जॉर्जिया)24 जनवरी: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। लॉरेंसविले इलाके में एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद आपा खो दिया और अपनी पत्नी सहित परिवार के चार सदस्यों की अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी। इस भयावह वारदात के दौरान घर में मौजूद तीन मासूम बच्चों ने अलमारी में छिपकर अपनी जान बचाई।
0 कैसे हुई घटना?
पुलिस के अनुसार, 51 वर्षीय आरोपी विजय कुमार का अपनी पत्नी मीनू डोगरा (43) के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे विवाद इतना बढ़ गया कि विजय ने हथियार उठा लिया। उसने न केवल अपनी पत्नी, बल्कि वहां मौजूद तीन अन्य रिश्तेदारों— गौरव कुमार (33), निधि चंदर (37) और हरीश चंदर (38) की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
0 मासूमों की सूझबूझ ने बचाई जान
जब घर गोलियों की गूंज से थर्रा रहा था, तब विजय के तीन बच्चे (उम्र 12, 10 और 7 वर्ष) हिम्मत दिखाते हुए एक अलमारी के अंदर छिप गए। 12 वर्षीय बड़े बेटे ने वहीं से आपातकालीन नंबर 911 पर कॉल किया और पुलिस को घर के अंदर हो रहे कत्लेआम की जानकारी दी। जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो आरोपी विजय कुमार घर के अंदर ही मौजूद था, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
0 पुलिस और दूतावास की कार्रवाई
ग्वेनेट काउंटी पुलिस ने विजय कुमार पर ‘मैलिस मर्डर’ (सोची-समझी हत्या), गंभीर हमले और बच्चों के प्रति क्रूरता की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अटलांटा में भारतीय दूतावास ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और पीड़ित परिवार व बच्चों की हर संभव सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।
0 शोक की लहर
फेसबुक और सोशल मीडिया पर मीनू डोगरा और उनके परिवार की तस्वीरें साझा करते हुए लोग इस घटना पर दुख जता रहे हैं। सुरक्षित बचे तीनों बच्चों को फिलहाल अन्य रिश्तेदारों की देखरेख में रखा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि विवाद की असल जड़ का पता लगाया जा सके।


