ब्रेकिंग न्यूज…कोरबा : सीएएफ जवान ने साली और चाचा ससुर को गोली मार दी,दोनों की मौत

TTN Desk

कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर अपनी साली और चाचा ससुर की हत्या कर दी। यह घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेदी भांठा गांव में हुई।
जानकारी के अनुसार, जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार, जो मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में आर्मोरार के पद पर तैनात था, बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी छोड़कर पैदल ही महूआ-डी स्थित अपने घर पहुंच गया। वहां से वह सीधे उमेदी भांठा गांव गया और मंदिर के पास उसने अपनी साली और चाचा ससुर

पर दो-दो गोलियां दाग दीं। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहे जवान को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के पीछे घरेलू विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है। कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। घटना की सूचना सीएएफ कैंप के अधिकारियों को भी दे दी गई है।