

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया मार्ग पर बुधवार देर रात करीब 11 बजे गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस ने घेराबंदी कर एक को दबोच लिया है। एस पी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नागरिकों के सहयोग और पुलिस टीम की तत्परता से इसे पकड़ा गया है।एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर आनन फानन में पहुंच गए।देर रात तक लोगों का जमावड़ा था।
बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स ने निवासी सिकंदर मेमन के घर के सामने फायरिंग की, जिससे गोली शटर से होकर निकल गई। माना जा रहा है कि यह घटना किसी को डराने या दहशत फैलाने की नीयत से की गई है।
गोली चलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस का खोखा बरामद किया है।
फिलहाल, पुलिस इस घटना को एक बहुचर्चित मामले से जोड़कर देख रही है और गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई । घटना के संबंध में पता चला है कि मेमन के पिता घर के बाहर बैठे थे उसी समय पहली गोली चली,जो शटर से लगी और वहां से संभवत कोई टुकड़ा में के पिता को लगा।उनका बेटा बाहर आया वो समझ गया कि हमला है और वो उन्हें के कर घर में भागा ।तब तक एक फायर और हुआ। हमलावर दो बताए गए है जो बाइक से भागे ।एक ढाबे के पास बाइक स्पीड ब्रेकर पर अनबैलेंस हुई और वे गिर पड़े।उनमें से एक बस में बैठ कर भाग रहा था जिसे पुलिस ने कटघोरा बस स्टैंड के पास जांच में पकड़ लिया।जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।गुरुवार को मामले का पूरा खुलासा हो जाएगा।


