ब्रेकिंग न्यूज़: एनकाउंटर में ढेर शहज़ाद के माता-पिता ने कहा “हम खुश, दरिंदे को पुलिस लावारिस में दफना दे”

00 उत्तरप्रदेश की मेरठ पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में गैंगरेप के आरोपी शहज़ाद उर्फ निक्की (34) को मार गिराया है। यह मुठभेड़ सरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई।शहजाद के मारे जाने की सूचना के बाद उसके माता पिता ने जो चौंकाने वाला बयान दिया है वो उनकी गहरी पीड़ा को दर्शाता है कि कैसे एक दुर्दांत अपराधी से उन्होंने कोई रिश्ता नहीं रखा था।

TTN डेस्क

एक छह साल की बच्ची से पहले गैंग रेप और फिर धमकाने के लिए उसके घर पर फायरिंग करने वाले शहजाद और उसके साथी को पुलिस तलाश कर रही थी।रविवार की रात पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
गोली लगने से ₹25 हज़ार के इनामी शहज़ाद की मौत हो गई। गोली उसके सीने में लगी थी।

0 कौन था शहजाद ?

एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि शहज़ाद मेरठ के बहसूमा में मोहम्मदपुर शकित का रहने वाला था। उस पर गैंगरेप, छेड़छाड़, पॉक्सो , चोरी समेत सात मुकदमे दर्ज थे। उसने 7 साल की एक बच्ची से अपने दोस्त के साथ मिलकर रेप किया था।

0 क्यों हुआ एनकाउंटर ?

शहज़ाद ने 12 अक्टूबर की आधी रात के बाद 12:47 बजे रेप पीड़ित बच्ची के घर बहसूमा में जाकर दो फायर किए थे। इस घटना के महज़ 30 घंटे के भीतर ही शहज़ाद को एनकाउंटर में मार गिराया गया।
यूपी में पिछले आठ महीने में यह दूसरा और 16 दिन में 7वां एनकाउंटर है, जहाँ बदमाशों को ढेर किया गया है।

0 माता-पिता ने शव लेने से किया इनकार

शहज़ाद के पिता रहीसुद्दीन और माँ नसीमा ने बेटे का शव लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, “हमें ऐसे दरिंदे बेटे से कोई मतलब नहीं है। हमने उससे 15 साल पहले ही रिश्ते खत्म कर दिए थे। हम खुश हैं, दरिंदे को पुलिस लावारिस में दफना दे।”