बीजेपी V/S बीजेपी : सांसदों के क्लब में रूडी की 25 साल की बादशाहत बरकरार,जानिए किसको मिली मात,किसे कितने मिले वोट?

TTN Desk

नई दिल्ली। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बहुप्रतीक्षित सचिव पद के चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद संजीव बालियान को हराकर यह प्रतिष्ठित पद अपने नाम किया। यह चुनाव बीजेपी बनाम बीजेपी का रोमांचक मुकाबला बन गया, जिसमें रूडी ने पिछले 25 वर्षों से चली आ रही अपनी पकड़ को और मजबूत किया।

0 रिकॉर्ड तोड़ मतदान,दिग्गज नेताओं ने वोट डाले

इस बार के चुनाव में रिकॉर्ड 707 वोट डाले गए, जो क्लब के इतिहास में सबसे अधिक मतदान में से एक है। कुल 1295 मतदाताओं में से लगभग 54% ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 38 डाक मत (पोस्टल बैलेट) और 669 प्रत्यक्ष मत शामिल थे। मतदान में कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल थे।

0 रूडी को विपक्ष का भी समर्थन

चुनाव में राजीव प्रताप रूडी को न केवल बीजेपी के कुछ नेताओं का समर्थन मिला, बल्कि कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी नेताओं ने भी उनका साथ दिया। दूसरी ओर, संजीव बालियान को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे जैसे नेताओं का समर्थन प्राप्त था। कुछ एक्स पोस्ट्स में दावा किया गया कि रूडी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन था और उन्होंने 463-280 वोटों से जीत हासिल की, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

0 अन्य पदों पर निर्विरोध जीत

सचिव पद को छोड़कर अन्य सभी पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। राजीव शुक्ला खेल सचिव, तिरुचि शिवा संस्कृति सचिव और जितेंद्र रेड्डी कोषाध्यक्ष बने। इन पदों के लिए कोई चुनाव नहीं हुआ।

0 क्यों खास है यह चुनाव ?

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, संसद भवन के निकट स्थित एक प्रतिष्ठित संस्था है, जहां सांसद और गणमान्य व्यक्ति सदस्य हैं। इस क्लब का सचिव पद न केवल प्रभावशाली है, बल्कि यह राजनेताओं के बीच सामाजिक और राजनीतिक रसूख का प्रतीक भी माना जाता है। रूडी की इस जीत ने उनकी राजनीतिक ताकत और गठबंधन बनाने की कला को एक बार फिर उजागर किया है।