“बिग बी” ने निभाया वादा : ग्रामीण जयंत ने बताई थी पीड़ा जानिए अमिताभ ने क्या कर दिया…

00 अमिताभ ने अपने खर्च पर निभाया अपना वादा ,केबीसी की हॉट सीट से गुहार के बाद पश्चिमबंगाल के शख्स को मिला ₹2 लाख का शौचालय

TTN डेस्क

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) सीजन 16 के प्रतियोगी जयंत दूले से किया अपना वादा पूरा किया है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गोगट के रहने वाले जयंत दूले को बिग बी ने अपने घर पर एक शौचालय के निर्माण के लिए ₹2 लाख रुपये की राशि दी है।

0 जयंत ने बताई थी पीड़ा

जयंत ने शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया था कि उनके घर में शौचालय नहीं है, जिसकी वजह से उनकी माँ और 22 वर्षीय बहन शिखा को नहाने के लिए गांव के तालाब में जाना पड़ता था, जो उनके लिए बहुत शर्मनाक होता था।
जयंत की इस परेशानी को सुनकर अमिताभ बच्चन ने शो पर ही वादा किया था कि खेल के नतीजे की परवाह किए बिना, वह अपने खर्च पर उनके घर में बाथरूम बनवाएंगे।
अमिताभ बच्चन ने अपना वादा निभाते हुए जयंत के खाते में ₹2 लाख रुपये भेजे, जिससे उनके घर में ज़रूरी बाथरूम का निर्माण पूरा हुआ। जयंत की बहन शिखा ने इस कदम के लिए बिग बी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक शौचालय नहीं है, बल्कि महिलाओं की गरिमा की रक्षा करने वाला एक बड़ा कदम है।